आज नही चलेगी भगत की कोठी-विशाखापत्तनम ट्रेन

जोधपुर,आज नही चलेगी भगत की कोठी-विशाखापत्तनम ट्रेन।भगत की कोठी से चलकर जयपुर के रास्ते विशाखापत्तनम जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन शनिवार को नही चलेगी।

यह भी पढ़ें – हत्या आरोपी की पत्नी व सहयोग करने वाले गिरफ्तार

जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे के कटनी मुरवाड़ा-बीना रेल मार्ग के मध्य स्थित दामोह रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने के कारण इंटरलॉकिंग कार्य प्रगति पर होने से ट्रेन 18574, भगत की कोठी-विशाखापत्तनम साप्ताहिक एक्सप्रेस शनिवार को रद्द रहेगी।