भगत की कोठी से रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन शुक्रवार से

सात सितंबर तक ट्रेन करेगी 17 ट्रिप

जोधपुर(डीडीन्यूज),भगत की कोठी से रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन शुक्रवार से। रेल प्रशासन द्वारा रामदेवरा मेला में जातरुओं की बढ़ती संख्या के मद्देनजर उनकी आवागमन सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक और रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन 22 अगस्त से भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से प्रारंभ की जा रही है।

जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन नंबर 04865,भगत की कोठी-रामदेवरा मेला स्पेशल 22अगस्त से 7 सितंबर तक (17 ट्रिप) प्रतिदिन सुबह 9.10 बजे रवाना होकर दोपहर 1.15 बजे रामदेवरा पहुंच जाएगी।

चमक उठा महामंदिर रेलवे स्टेशन

वापसी में ट्रेन 04866,रामदेवरा- भगत की कोठी मेला स्पेशल 22 अगस्त से 7 सितंबर तक (17 ट्रिप) रामदेवरा से दोपहर 2 बजे रवाना होकर सायं 5.45 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी।

ट्रेन आवागमन में जोधपुर,राईका बाग,महामंदिर,मंडोर,मारवाड़ मथानियां,तिंवरी,ओसियां,मारवाड़ लोहावट व फलोदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन में डेमू रैक के कुल 9 डिब्बे होंगे।