भगत की कोठी-तिरूच्चिराप्पल्लि ट्रेन रद्द
जोधपुर,भगत की कोठी-तिरूच्चिरा प्पल्लि ट्रेन रद्द।पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा बीना स्टेशन पर प्लेटफार्म नं. 3 पर 05 अप्रैल से 14 मई (40 दिन) तक वांशेवल एप्रेन कार्य का तकनीकी कार्य जा रहा है। इस कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार इस कार्य के कारण यह ट्रेन रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें – फैक्ट्री से पांच लाख रुपए चोरी, कर्मचारी व उसके परिचितों पर संदेह
1-गाड़ी संख्या 20481,भगत की कोठी-तिरूच्चिराप्पल्लि एक्सप्रेस 10,17, 24 अप्रैल तथा 01 व 08 मई को रद्द रहेगी।
2- गाड़ी 20482,तिरूच्चिराप्पल्लि- भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन 13, 20,27 अप्रैल तथा 04 व 11 मई को रद्द रहेगी।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews