नौ माह से फरार आरोपी को भीलवाड़ा से पकड़ लाई पुलिस
- धोखाधड़ी के प्रकरण में था वांछित
- पुलिस को वेशभूषा बदलकर पड़ा पड़ा
जोधपुर,नौ माह से फरार आरोपी को भीलवाड़ा से पकड़ लाई पुलिस।शहर की सदर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के एक प्रकरण में नौ माह से फरार चल रहे आरोपी को भीलवाड़ा से दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को पकडऩे के लिए अपनी वेशभूषा भी बदल कर वहां रहना पड़ा। आखिरकार उसे गिरफ्तार कर यहां लाई।
यह भी पढ़ें – उद्यमियों ने जेडीए आयुक्त का किया आभार व्यक्त
थानाधिकारी बलवंतराम ने बताया कि बागर चौक रावत बिल्डिंग के पास रहने वाला सुरेश शर्मा पुत्र शिवदयाल शर्मा धोखाधड़ी के प्रकरण में पिछले नौ माह से फरार चल रहा था। उसके बारे में भीलवाड़ा होने की जानकारी मिली। पता लगा कि वह प्राइवेट नौकरी करता है। इस पर उसकी दस्तयाबी के लिए पुलिस की एक टीम एसआई पुखराज, हैडकांस्टेबल प्रभुराम,कांस्टेबल आशाराम, राजू, सगताराम एवं साइबर सैल के गणपत की गठित की गई।
यह भी पढ़ें – जिला कलक्टर ने किया बरसाती नालों का निरीक्षण
पुलिस की टीम भीलवाड़ा में भेष बदलकर रही। उसके नौकरी पर आने जाने की पूरी निगरानी रखी गई और आखिर उसे दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया गया। वह भीलवाड़ा में माधवनगर सुभाष नगर में रहा था।