भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आज चलेगी

जोधपुर(डीडीन्यूज),भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आज चलेगी। ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री भार के मद्देनजर रेलवे द्वारा प्रारंभ की गई भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शनिवार को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी।

इसे भी पढ़ें – समृद्ध और विकसित भारत के निर्माण में युवा समर्पण भाव से आगे आएं-राज्यपाल

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस स्टेशनों के मध्य चार ट्रिप के लिए प्रारंभ की गई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 04827, शनिवार को तीसरे ट्रिप हेतु सुबह साढ़े ग्यारह बजे भगत की कोठी से रवाना होकर रविवार सुबह 7.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया कि वापसी में ट्रेन 04828 रविवार को बांद्रा टर्मिनस से सुबह साढ़े दस बजे रवाना होकर सोमवार सुबह साढ़े चार बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी।

ट्रेन आवागमन में लूनी,पाली मारवाड़,मारवाड़ जंक्शन,रानी, फालना,जवाई बांध,पिंडवाड़ा,आबूरोड,पालनपुर,महेसाणा, साबरमती,वडोदरा,भरूच,उधना,वापी और बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी जिसमें यात्री सुविधा हेतु 1 सेकंड एसी,6 थर्ड एसी,2 थर्ड एसी इकोनॉमी,7 द्वितीय श्रेणी शयनयान, 4 जनरल व 2 पॉवरकार के डिब्बे होंगे।