जोधपुर, महिला अधिकारिता विभाग मण्डोर द्वारा बुधवार को मण्डोर के उपखण्ड अधिकारी हनुमान सिंह की अध्यक्षता में ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई है। प्रचेता उर्मिला जोशी ने गत बैठक की कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस माह में कुल 10 ग्राम पंचायतों में बेटी जन्मोत्सव का आयोजन कर 23 नवजात बालिकाओं की माताओं को हाइजीन किट वितरित किए गए।

विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति, बालिका स्वास्थ्य जांच दिवस, वृक्षारोपण, सास- बहू सम्मेलन, ग्राम सभाओं में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के एजेंडे को सम्मिलित करवाने, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैकेट व मास्क वितरण, श्रेष्ठ किशोरी बैज वितरण, लैंगिक उत्पीड़न निवारण, आंतरिक समिति का ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों में गठन, घुंघट मुक्त राजस्थान, बाल विवाह प्रतिषेध निवारण अधिनियम व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया।

स्वास्थ्य पोषण दिवस पर महावारी स्वच्छता प्रबंधन, चुप्पी तोड़ो आदि बैठकों का आयोजन भी किया गया है। उपखण्ड अधिकारी द्वारा समाज कल्याण विभाग की समस्त विभागों के साथ समन्वय कर बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ पर कार्य करने की बात करते हुए महिला अधिकारिता विभाग मण्डोर द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत की गई प्रगति की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए प्रचेता उर्मिला जोशी को धन्यवाद दिया है। बैठक में सीडीपीओ राजेश कुमार, पंचायत समिति मण्डोर के अधिशासी अभियंता योगेश कुमार, जोधपुर के तहसीलदार रमेश कुमार, सहायक बाल विकास परियोजना अधिकारी संतोष कुमार माथुर, महिला कल्याण अधिकारी राधा गौड़, महिला शक्ति केंद्र जोधपुर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी भजनलाल आदि उपस्थित थे।