बंगाली कारीगर 20 ग्राम सोना और एक किलो चांदी लेकर चंपत
दुकानदार ने कराया केस दर्ज
जोधपुर,(डीडीन्यूज)।बंगाली कारीगर 20 ग्राम सोना और एक किलो चांदी लेकर चंपत। शहर के मंडोर स्थित नयापुरा क्षेत्र में ज्वैलरी की दुकान में काम करने वाला कारीगर 20 ग्राम सोना और एक किलो चांदी लेकर चंपत हो गया। उसका फोन भी बंद आ रहा है।
इसे भी पढ़ें – डिजिटल अरेस्ट कर सेवानिवृत एक्सइएन से 60 लाख ठगी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
पीडि़त दुकानदार की तरफ से अब मंडोर थाने में चोरी की रिपोर्ट दी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम को लगाया गया है। कोलकाता के हुगली हाल गली नंबर 2 नयापुरा मंडोर निवासी पोलू बाकोली पुत्र बुलबुल बाकोली ने रिपोर्ट दी। इसके अनुसार वह नयापुरा में सोना पालिशिंग और ज्वैलरी का कार्य करता है। उसके पास में ग्राहकों का सोना चांदी इत्यादि आते है।
दुकान पर कार्य करने के लिए उसने कोलकाता हुगली के ही पाहुला निवासी सतिन को काम रखा हुआ था। वह काफी समय से उसके पास में कार्य कर रहा है। मंगलवार को वह दुकान पर नहीं मिला। फिर उसके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो वह स्वीच ऑफ मिला।
दुकान में रखे सामान को चैक किया तो मालूम हुआ कि सतिन वहां से 20 ग्राम सोना व एक किलो चांदी लेकर चंपत हो गया है। सोना अनुमानित तौर पर 1.80 लाख और चांदी 92 हजार की है।मंडोर थाने के एएसआई धन्नाराम की तरफ से अब जांच की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम को लगाया गया है।