निजी बस ऑपरेटरों के बीच प्रतिस्पर्धा की जंग, दो बसों को फूंक डाला

जोधपुर, शहर और जिले में छोटे रूट पर चलने वाली निजी बस ऑपरेटरों के बीच प्रतिस्पर्धा की जंग अभी रूकी नहीं है। कई बार मारपीट,लूटपाट और छीनाझपटी के केस सामने आ चुके हैं। एक बार फिर शहर के महामंदिर इलाके और जोधपुर ग्रामीण में दो बसों को फॅूंक जाने के केस सामने आए हैं।

सुबह शेरगढ़ के फलसूंड में सवारी से भरी बस से सवारियां उतार कर आग लगा दी गई। दूसरी घटना रात को हुई थी। दोनों घटना के पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही है। इधर ग्रामीण पुलिस का मानना है कि बस मालिक हिस्ट्रीशीटर पर आरोप लगा रहे हैं। हालांकि दोनों मामले में पुलिस जांच में लगी है। इधर आम जनता में दहशत का माहौल है। चलती बस को बीच रास्ते में रोक कर सवारियों को बीच सड़क़ पर छोड़ बस जलाने जैसी घटना जोधपुर में होने से स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार महामंदिर के भदवासिया पेट्रोल पम्प के पास खड़ी निजी बस में आग लगा दी। गनीमत रही कि अंदर सो रहा चालक समय रहते जाग गया और बाहर निकलकर जान बचाई। दो दमकलों ने आग पर काबू पाया।

पेट्रोल पम्प के पास कुछ निजी बसें खड़ी थी। इनमें से एक बस में रात को आग लगा दी गई। बस के पिछले हिस्से से शुरू हुई आग ने धीरे-धीरे पूरी बस को चपेट में ले लिया। कुछ ही देर में बस आग का गोला बन गई। आस-पास के लोगों ने लपटें निकलती देख पुलिस कन्ट्रोल रूम व दमकल को सूचना दी, साथ ही आस-पास खड़ी अन्य बसें व वाहनों को वहां से हटाया। नागौरी गेट से दो दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया तब तक तक पूरी बस जल चुकी थी। आग लगने के दौरान चालक बस में सो रहा था। जलने की दुर्गंध आई तो उसकी आंख खुल गई और वह बाहर निकल आया, जिससे उसकी जान बच गई।

बस मालिक शैतानसिंह का कहना है कि ओसियां तहसील में गिंगाला गांव निवासी एक हिस्ट्रीशीटर ने बस में आग लगाई है जो काफी समय से कई बस ऑपरेटरों से अवैध वसूली के प्रयास में है। रंजिश के चलते खड़ी बस में आग लगा दी गई। महामंदिर थानाधिाकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि घटना में अभी कोई प्रकरण दर्ज नहीं करवाया गया है। आग शॉर्ट सर्किट से लगी अथवा लगाई गई रिपोर्ट मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews