रेण स्टेशन पर मिलेगी बैटरी ऑपरेटेड व्हीकल की सुविधा

  • दो नई लिफ्ट लगाने का भी किया प्रस्ताव
  • डीआरएम ने कहा यात्री सुविधाओं के लिए रेलवे प्रतिबद्ध

जोधपुर,उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर मेड़ता-फुलेरा रेलखंड पर स्थित धार्मिक आस्था के प्रतीक रेण रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए बैटरी ऑपरेटेड व्हीकल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा स्टेशन पर दो लिफ्ट स्थापित करने का भी प्रस्ताव है।

मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि लकवा जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए निकटवर्ती बुटाटी धाम जाने के लिए देश के विभिन्न प्रांतों से लोग रेण रेलवे स्टेशन पर उतरते हैं, ऐसे यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की दृष्टि से रेल प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि रेण स्टेशन पर अंबुजा प्राइवेट लिमिटेड की ओर से दिव्यांग यात्रियों व रोगियों की सुविधा हेतु बैटरी ऑपरेटेड व्हीकल उपलब्ध करवाया गया है जिसे शीघ्र शुरू किया जाएगा। इससे दिव्यांग यात्रियों को ट्रेन के कोच से लाने और पहुंचाने में बड़ी सुविधा मिलेगी।

उन्होंने बताया कि स्थानीय सांसद दिया कुमारी की मांग के अनुरूप जोधपुर मंडल ने रेण रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों प्लेटफार्म पर आवागमन के लिए दो लिफ्ट स्थापित करने का प्रस्ताव उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय को किया है,जिसकी अनुमति मिलते ही शीघ्रता से उनका निर्माण कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रेण रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले दिव्यांग यात्रा की सुविधा के लिए रेल प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय भामाशाहों का भी सराहनीय सहयोग मिल रहा है।
तथा हाल के वर्षों में दिव्यांग यात्रियों व लकवा ग्रस्त रोगियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से हाई लेवल प्लेटफार्म संख्या दो का निर्माण,रैम्प सहित ऊपरी पैदल पुल का निर्माण, प्लेटफॉर्म 2 पर नए शेड का निर्माण, दोनों प्लेटफार्म पर दिव्यांग यात्रियों के अनुकूल पाथ-वे का निर्माण,प्लेटफार्म संख्या दो पर नए शौचालय व दिव्यांग शौचालय का प्रावधान व प्लेटफार्म संख्या दो पर नए वाटर बूथ का प्रावधान इत्यादि महत्वपूर्ण कार्य करवाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि रेण रेलवे स्टेशन पर रेलवे बोर्ड द्वारा जारी जारी न्यूनतम यात्री सुविधा नीति के अनुसार मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं और मांग के अनुरूप अन्य आवश्यक सुविधाएं भी समय रहते उपलब्ध करवाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि रेण रेलवे स्टेशन पर दानदाताओं और भामाशाहों के सहयोग से भी यात्री सुविधाओं के विकास हेतु प्याऊ,वाटर कूलर,बेंचेज के इत्यादि के लिए पिछले एक वर्ष में जो भी आवेदन प्राप्त हुए उन सभी को रेलवे द्वारा अनापत्ति जारी की जा चुकी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews