बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित

शहर में 100 परीक्षा केंद्रों पर अभ्यार्थियों ने दी परीक्षा

जोधपुर, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा – 2022 के संबंध मे जोधपुर जिला मुख्यालय पर शनिवार को दो सत्र में प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 2.30 बजे से सायं 4.30 बजे तक जोधपुर शहर एवं उसके निकटतम केंद्रों यथा सालावास तनावडा, डांगियावास आदि पर आयोजित हुई।

इसके लिए अपर जिला कलक्टर (शहर-प्रथम) जोधपुर रामचन्द्र गरवा को परीक्षा समन्वयक नियुक्त किया गया। बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा 2022 के लिए सूचनाओं/मॉनिटरिंग/समन्वय के लिए अपर जिला कलक्टर (शहर-प्रथम), जोधपुर कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया।

100 परीक्षा केन्द्रों हुआ आयोजन

अपर जिला कलक्टर (शहर-प्रथम) जोधपुर रामचन्द्र गरवा ने बताया कि जोधपुर जिले में बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा-2022 के 30752 अभ्यर्थियों के लिए 100 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया गया जिसमें 46 सरकारी एवं 54 निजी शिक्षण संस्थान हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews