18 सितंबर को फलोदी के रास्ते चलेगी बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस
जोधपुर(डीडीन्यूज),18 सितंबर को फलोदी के रास्ते चलेगी बाड़मेर- ऋषिकेश एक्सप्रेस। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के बीकानेर- लालगढ़ स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य हेतु लिए जाने वाले ब्लॉक के कारण बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन 18 सितंबर को फलोदी के परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी।
मिशन हरियालो राजस्थान: एनसीसी कैडेट्स ने किया पौंधारोपण
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार बीकानेर-लालगढ़ स्टेशनों के मध्य इंजीनियरिंग व पॉवर ब्लॉक के कारण ट्रेन नंबर 14888,बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस 18 सितंबर को निर्धारित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-बीकानेर- लालगढ़ की जगह परिवर्तित मार्ग जोधपुर-फलोदी-लालगढ़ होकर संचालित की जाएगी व ट्रेन फलोदी स्टेशन पर ठहराव करेगी।
इस ब्लॉक के कारण ट्रेन नंबर 14719,जयपुर-सूरतगढ़ एक्सप्रेस 18 सितंबर को बीकानेर से सूरतगढ़ स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी अर्थात ट्रेन जयपुर से बीकानेर तक ही संचालित की जाएगी।
