बाड़मेर-ऋषिकेश व शालीमार एक्सप्रेस 22 तक आंशिक रद्द

भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस ट्रेन का मार्ग बदला

जोधपुर,बाड़मेर-ऋषिकेश व शाली मार एक्सप्रेस 22 तक आंशिक रद्द। उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के शंभू स्टेशन पर किसान आंदोलन के कारण जोधपुर से गुजरने वाली तीन ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण ट्रेन14888/14887,बाड़मेर -ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस 20 से 22 मई तक आवागमन में बाड़मेर- बठिंडा स्टेशनों के बीच संचालित की जाएगी। ट्रेन बठिंडा से ऋषिकेश स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

यह भी पढ़िए- स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के निलम्बन आदेश पर रोक

उन्होंने बताया कि ट्रेन 14661/ 14662,बाड़मेर-जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस 20 से 22 मई तक आवागमन में बाड़मेर-दिल्ली स्टेशनों के बीच संचालित की जाएगी तथा ट्रेन दिल्ली से जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। किसान आंदोलन के कारण ट्रेन 19272/ 19273,भावनगर टर्मिनस- हरिद्वार- भावनगर टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस जो 20 मई को भावनगर टर्मिनस तथा 22 मई को हरिद्वार से प्रस्थान करेगी वह आवागमन में वाया हिसार-हांसी-मेहम डोभभाली- रोहतक-पानीपत-अंबाला के परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी।