बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष राजेश पंवार ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

राजस्थान अधिवक्ता कल्याण कोष अधिनियम,1987 में संशोधन व अधिवक्ता सरंक्षण अधिनियम को इसी सत्र में पास करवाने का अनुरोध

जोधपुर, बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष राजेश पंवार द्वारा 28 जनवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखकर 9 फरवरी को शुरू होने जा रहे राज्य विधानसभा के बजट सत्र में राजस्थान अधिवक्ता कल्याण कोष अधिनियम, 1987 में संशोधन एवं अधिवक्ता सरंक्षण अधिनियम को इसी सत्र में पास करवाने हेतु अनुरोध किया है।

राज्य के आगामी बजट 2022-23 में राजस्थान उच्च न्यायालय, झालामंड, जोधपुर में बार कौंसिल आफ राजस्थान के नये भवन के निर्माण हेतु 10 करोड़ रूपये की राशि तथा बार कौंसिल राजस्थान को प्रदेश के अधिवक्ताओं के हितार्थ 50 करोड़ की राशि का प्रावधान किये जाने तथा कोविड माहामारी को ध्यान में रखते हुए जुनियर अधिवक्ताअें को 5000/- रूपये प्रतिमाह तीन वर्ष तक स्टाई फण्ड के रूप में दिलाए जाने का भी प्रावधान रखे जाने का अनुरोध किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews