बैंक ऑफ इंडिया जोधपुर अंचल का स्थापना दिवस मनाया
जोधपुर,बैंक ऑफ इंडिया जोधपुर अंचल का स्थापना दिवस मनाया।बैंक ऑफ इंडिया द्वारा शनिवार को 119 वें स्थापना दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में बैंक ऑफ इंडिया, जोधपुर अंचल द्वारा 1से 7 सितंबर, तक स्थापना सप्ताह मनाया। स्थापना दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत गणपति की पूजा अर्चना कर की गई।इसके उपरांत सेवानिवृत स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति में केक काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
यह भी पढ़ें – कलक्टर की अध्यक्षता में हुई सड़कों कार्यों की समीक्षा बैठक
इस अवसर पर जोधपुर के आंचलिक प्रबन्धक अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जोधपुर अंचल द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कड़ी में आंचलिक कार्यालय द्वारा नेत्रहीन विकास संस्थान के दिव्यांग विद्यार्थियों को स्कूल बैग एवं फल वितरित किए गए। उन्हें जीवन मे तरक्की करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
अंचल की प्रताप नगर शाखा द्वारा नवजीवन संस्थान में बच्चों के साथ केक काटकर तथा उन्हे उपहार वितरित किए। पौंधारोपण कर बैंक ऑफ इंडिया के स्थापना दिवस मनाया गया। इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया,जोधपुर अंचल के भीलवाड़ा एवं अजमेर केंद्रों पर रक्तदान शिविर तथा उदयपुर, जोधपुर एवं कोटा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे सभी खाता धारकों एवं स्टाफ सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।