ban-on-pfi-is-a-welcome-move

पीएफआई पर रोक स्वागत योग्य कदम

जोधपुर,केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया(पीएफआई) एवं उससे संबंधित अन्य दर्जनों संगठनों पर लगाये गए 5 पांच वर्ष के प्रतिबंध को स्वागत योग्य कदम बताते हुए भाजपा राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्न मेहता ने इस कदम को देश की संप्रुभता एवं साम्प्रदायिक सद्भाव के लिये आवश्यक बताया है।

मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गतिशील भारत एक श्रेष्ठ भारत‍ है, यहां आतंकी, जेहादी, आपराधिक और राष्ट्र की एकता व अखंडता तथा सुरक्षा के लिए खतरा बने संगठन एवं व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं हैं। मेहता ने कहा कि पीएफआई पर बैन यह भी सुनिश्चित करता है की भारत में आतंकी गतिविधियों के लिए कोई जगह नही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews