पांच साल की स्कूली बच्ची से बेड टच,दादा ने दी रिपोर्ट
निजी स्कूल ट्रांसपोर्टेशन में लगा है चालक
जोधपुर(डीडीन्यूज),पांच साल की स्कूली बच्ची से बेड टच,दादा ने दी रिपोर्ट। जिला पश्चिम की एक निजी स्कूल की पांच साल की बच्ची से बेड टच की घटना हुई। स्कूल में ट्रांसपोर्टेशन में लगे एक चालक ने यह करतूत की। हालांकि वह बच्ची लाता ले जाता नहीं है। मगर उस पर आरोप लगा है।
पुलिस गहनता से इसकी जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे है। पीडि़त बच्ची के दादा की तरफ से पॉक्सो में केस दर्ज कराया गया है। मामला गुरुवार सुबह का है। पुलिस के अनुसार एक बच्ची के दादा की तरफ से रिपोर्ट दी गई।
रिपोर्ट में बताया कि उसकी पौत्री एक निजी स्कूल में पढ़ती है। बच्ची को स्कूल लाने ले जाने के लिए खुद परिजन ही लगे हुए हैं। गुरुवार को निजी स्कूल में ही ट्रांसपोर्टेशन में लगे चालक ने उसकी पौत्री से बेड टच किया। उसके निजी अंगों से गलत हरकत की। घटना सुबह नौ से बारह बजे के बीच की है।पुलिस के अनुसार बच्ची पांच छह साल की है।
इस बारे में स्कूल परिसर के सीसी टीवी फुटेज जांचे जा रहे हैं। किस जगह यह हरकत की गई इसका पता फुटेज से चल पाएगा।फिलहाल अग्रिम जांच की जा रही है।