श्रद्धापूर्वक मनाया बच्छबारस पर्व

श्रीसिद्ध नागेश्वर महादेव मंदिर और श्रीपीपलेश्वर महादेव मंदिर में हुआ गऊ पूजन

जोधपुर,श्रद्धापूर्वक मनाया बच्छबारस पर्व।भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि पर शुक्रवार को रातानाडा क्षेत्र के श्री सिद्ध नागेश्वर महादेव मंदिर में मंदिर पुजारी ललिता जोशी के सानिध्य में बच्छबारस पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया।

इस दिन माताओं ने गाय बछड़ों की पूजा करते हुए पुत्रों के लिए मंगल कामनाएं की और उन्हें तिलक लगा लड्डू और नेग भी दिए।

यह भी पढ़ें – राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने की जनसुनवाई

महिलाओं की ओर से बछड़े वाली गोमाता का वस्त्र,कुंकुम से विधिवत पूजन कर बच्छबारस से जुड़ी प्रचलित लोक कथाओं का श्रवण किया गया और घरों के बाहर गाय के गोबर की पाळ बनाकर घर के बेटों को आओ म्हारा हंसराज… बछराज कहते हुए पूजन किया। इस दौरान हर-गली मोहल्लों और शहर की प्रमुख गौशालाओं में गायोंबछड़ों का सामूहिक पूजन भी किया गया।

इसी कड़ी में ओल्ड केंपस के सामने स्थित श्रीपीपलेश्वर महादेव मंदिर में मंदिर के महंत श्रीधरगिरी महाराज के सानिध्य में बच्छबारस पर्व मनाते हुए महिलाओं द्वारा संकीर्तन किया गया। ऐसी मान्यता है कि इस दिन गेहूं से बने हुए पकवान और चाकू से कटी हुई सब्जी का सेवन नहीं किया जाता है। बाजरे या ज्वार का सोगरा और अंकुरित अनाज की कढ़ी व सूखी सब्जी घरों में बनाई जाती है।

गौवत्स द्वादशी के दिन भगवान कृष्ण को गाय और बछड़ों से बड़ा प्रेम था। इसलिए इस त्योहार को मनाया जाता है और ऐसा माना जाता है की बच्छ बारस के दिन गाय और बछड़ों की पूजा करने से भगवान कृष्ण सहित गाय में निवास करने वाले देवताओं का आशीर्वाद मिलता है।