ब्रह्मपुरी में धूमधाम से मनाया बाबा रामदेव मंदिर का पाटोत्सव
जोधपुर,हर वर्ष की भांति इस वर्ष ब्रह्मपुरी देरागा स्थित श्री माध्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में आज भादवा सुदी दशमी शुक्रवार को बाबा रामदेव का पाटोत्सव पूर्ण विधि विधान से पूजन,हवन,महाआरती व महाप्रसादी का आयोजन कर भव्यता से मनाया गया।
यह भी पढ़ें – अखाड़ों की विरासत को आगे बढ़ाने में सरकार को और सहयोग देना चाहिए-चाँद खां
गंगादत्त ओझा ने बताया कि पं. सत्य नारायण दवे राजवेदिया,पं. अनिल बोहरा (डैनी) के सानिध्य में अभिजीत मुहूर्त में बाबा रामदेव का विधि विधान से पूजन किया गया। हवन में डॉ.मनीष त्रिवेदी,राकेश जोशी सपत्निक,सुदर्शन ओझा ने आहुतियां दी।
इसी कड़ी में शाम 6.15 बजे ढोल नगाड़ों के साथ महाआरती हुई तत्पश्चात महा प्रसादी का आयोजन किया गया। पाटोत्सव में सूरज प्रकाश भट्ट,तोष दवे, कैलाश भट्ट, रमेश व्यास,मधुबिहारी ओझा, शिवदयाल ओझा,राकेश जोशी, विक्रान्त दवे,अनिल दवे,पं.विकास दवे,पं. चिराग दवे के साथ श्रीमाली ब्राह्मण समाज के गणमान्य, माध्वेश्वरनाथ महादेव महिला मंडल, गोदावरी जोशी,युवा मंडल के साथ भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित होकर पुण्य लाभ कमाया। ओझा ने बताया कि इस शुभ अवसर पर मंदिर में आकर्षक सजावट की गई।