विश्व विकलांग दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

जोधपुर,विश्व विकलांग दिवस पर निकाली जागरूकता रैली। विश्व विकलांग दिवस पर नवज्योति मनोविकास केंद्र की ओर से मंगलवार को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 11 एवं 12 क्षेत्र में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

प्रातः 10 बजे विद्यालय परिसर से संस्था के अध्यक्ष सीपी संचेती, विशेष विद्यालय की प्रधानाचार्या शशि जैन,महाविद्यालय प्राचार्य डॉ महेंद्र कुमार,विशेष अतिथि लाइफ विदाउट बैरियर्स मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया से लुईस फिलिप ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

इसे भी पढ़िए – राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े बुधवार को जोधपुर आयेंगे

नवज्योति मनोविकास केन्द्र के सभी दिव्यांग विद्यार्थियों,विशेष शिक्षकों डीएड व बीएड के विद्यार्थियों ने रैली में भाग लिया। जागरूकता रैली में विभिन्न स्लोगन जैसे “समावेश और समानता की दिशा में एक और कदम” और “समावेशी समाज बनाए हर क्षमता को अपनाए” के माध्यम से जोधपुर वासियों को दिव्यांगों के समावेशन को लेकर जागरूकता का संदेश दिया।

नवज्योति मनोविकास केंद्र संस्थान को जोधपुर जिले के प्रथम श्रेणी में दिव्यांगजनों के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्था के रूप में जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया। सचिव बीसी माथुर एवं कोषाध्यक्ष डीएम कुम्भट ने रैली के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।