Doordrishti News Logo

विश्व पर्यावरण दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

जोधपुर,विश्व पर्यावरण दिवस पर राजस्थान स्टेट पोल्लुशण कण्ट्रोल बोर्ड और पहल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान तथा एमबीएम यूनिवर्सिटी के सहयोग से पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली को सुबह 6:45 पर संवित सर्किल से महापौर कुंती देवड़ा,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (शहर),सुरेंद्र सिंह सांदू , सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (ग्रामीण),पूर्णिमा गौर,क्षेत्रीय अधिकारी,राजस्थान स्टेट पॉल्यूशन कण्ट्रोल बोर्ड,शिल्पी शर्मा तथा कर्नल बलदेव सिंह चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ये भी पढ़ें- जनकल्याणकारी योजनाओं से हो रहा प्रदेश का चहुंमुखी विकास-मुख्यमंत्री

रैली के प्रारम्भ में पर्यावरण मित्र प्रदीप शर्मा ने धरती माता की जय,हरा भरा हो जाए मेरा प्यारा राजस्थान जैसे गीतों से लोगों का उत्साह वर्धन किया। रैली को युवाओं,महिलाओं और बच्चों ने पर्यावरण जागरूकता और पर्यारवरण संरक्षण के नारों से उत्साह पूर्ण बना दिया। एनसीसी,स्कूल के छात्रों,शहर के उद्यमियों और अन्य लोगों ने भारत माता की जय और हरयाळो राजस्थान जैसे नारों के साथ एमबीएम तक का सफर तय किया।एमबीएम इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय में सभी लोगों को प्रोफेसर एसके सिंह ने पर्यारवण संरक्षण की शपथ दिलाई। उन्होंने जलवायु परिवर्तन की लोगों को जानकारी दी।

क्षेत्रीय अधिकारी, राजस्थान स्टेट पोल्लुशण कण्ट्रोल बोर्ड,शिल्पी शर्मा ने बताया की इस बार विश्व पर्यावरण की थीम “बीट द प्लास्टिक ” है,इसी थीम के अंतर्गत हम लाइफ (लाइफ फॉर एनवायरनमेंट) के सिद्धांत को अपना कर,अपने जीवन को पर्यावरण अनुकूल बना सकते हैं। उन्होंने आम जनता से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बिलकुल बंद करने एवं अन्य प्लास्टिक के बैग के बजाय जूट और कैनवास के बैग का इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने ‘गो ग्रीन,लाइव ग्रीन एंड थिंक ग्रीन’ का नारा दिया।

ये भी पढ़ें- राजस्थान का नाम पूरे देश में मॉडल स्टेट के रूप में उभर रहा है-गहलोत

पहल फाउंडेशन के अध्यक्ष कमलेश परिहार ने बताया की मानवीय गतिविधियों के कारण जलवायु में हो रहे बदलाव और इन बदलावों के कारण मानव जीवन पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करना इस रैली का मुख्य उद्देश्य था। रैली में विभिन एनजीओ, सरकारी संस्थानों,एनसीसी,स्कूल के छात्रों तथा आम जनता सहित 700 लोगों ने भाग लिया। संचालन पहल फाउंडेशन के सचिव मनोज विधानी तथा मीडिया प्रभारी हरीश खयानी ने उपाध्यक्ष आशीष मेहता,इंदु जोशी,सी एम त्रिवेदी एवं अन्य कार्यकर्ताओ के सक्रिय योगदान से किया। राजस्थान स्टेट पोल्लुशण कण्ट्रोल बोर्ड की क्षेत्रीय अधिकारी शिल्पी शर्मा के मार्गदर्शन में वैज्ञानिक अधिकारी दीपक ओझा,सहायक अभियंता जगदीश चौधरी,पवन चौहान एवं कर्मचारियों ने सक्रिय योगदान दिया। कार्यक्रम में सभी पर्यारवरण मित्रों को कैप, टी-शर्ट,जूट एवं कैनवास के बैग तथा तुलसी के पौधे भेंट किये गए। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: