विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित
गणतंत्र दिवस पर हुआ सम्मान
जोधपुर,गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार को उम्मेद राजकीय स्टेडियम में प्रातः नौ बजे आयोजित मुख्य समारोह में जिला प्रशासन की ओर से उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने पर जिला प्रभारी मंत्री डॅा. सुभाष गर्ग प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।समरोह में आयुर्वेद विवि.की रजिस्ट्रार सीमा कविया,नगर निगम दक्षिण के उपायुक्त राकेश शर्मा, फलौदी की उपखण्ड अधिकारी अर्चना व्यास,जेडीए उपायुक्त मृदुला शेखावत,प्रशिक्षु आरएएस पदमा चौधरी,बाप तहसीलदार रमजान खान, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गणपतलाल सुथार,मनरेगा,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता अखिल तायल, जिला परिषद के सहायक विकास अधिकारी प्रहलाद राम,पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक सरिता फिडौदा, जेडीए के अधीक्षण अभियंता राकेश परिहार,नगर निगम उत्तर के अधीक्षण अभियंता पीएस तंवर,जेडीए के अधिशाषी अभियंता राजीव कश्यप, महात्मा गांधी अस्पताल की अधीक्षक राजश्री बेहरा,जिला रसद अधिकारी ग्रामीण अश्विनी गुर्जर,स्वामी विवेकानंद राज मॉडल स्कूल बिलाड़ा के वरिष्ठ अध्यापक जगदीश प्रजापत, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मो सरीफ भाटी, तहसील जोधपुर के भू अभिलेख निरीक्षक ललित नेहरा,भूंगरा के पटवारी दिलीप सिंह,एमजीएच के डॉ नवीन पालीवाल,जालोरिया का बास के नर्सिंग अधीक्षक तेजकंवर तथा कांस्टेबल डूंगरसिंह को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें- उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जोधपुर आए
समारोह में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक वि़द्यालय बिलाड़ा की व्याख्याता चेतनाराज,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बारा खुर्द ओसियां के शारीरिक शिक्षक राम किशोर शर्मा,नगर निगम दक्षिण के वरिष्ठ सहायक महिपाल सिंह तंवर, आंगनवाणी कार्यकर्ता रेणु सीवर, जिला अस्पताल मण्डोर के नर्सिंग अॅाफिसर कपिल कच्छवाह,सहायक कर्मचारी दाऊलाल,सहायक कर्मचारी रामबाबू,सफाई कर्मचारी वार्ड 55 के विजय कुमार,डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के सहायक लेखाधिकरी द्वितीय सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित,वरिष्ठ सहायक आशिष व्यास,शारीरिक शिक्षक हापूराम,बाल विकास परियोजना अधिकारी बावड़ी के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेन्द्रसिंह,सहायक लेखाधिकारी प्रथम सुरेश कुमार, प्रधानाध्यापिका उषा,मुख्य ब्लॅाक शिक्षा अधिकारी बालेसर के आरपी आईदा पुरी,पीएचईडी के सहायक अभियंता एकतासिंह सांखला तथा आयुष चिकित्सक(यूनानी)डॉ आदम सिसोदिया को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
गणतंत्र दिवस समारोह में जिला अस्पताल मण्डोर के नर्सिंग अॅाफिसर प्रेमसिंह सोलंकी,राज सेटेलाईट चिकित्सालय चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के नर्सिंग अॅाफिसर नीतू चौधरी, राजकीय जिला अस्पताल पावटा के फार्मासिस्ट महावीर सिंह भाटी, बावड़ी के खण्ड कार्य प्रबंधक राज कुमार राहुल,जेएलओ लता आचार्य, सामाजिक क्षेत्र में उमेश लीला, कालूराम सोनल, पंकज कुमार सुथार, आरकेसीएल,नवीन मोहनोत, धीरज सिंह पंवार,सामाजिक एवं धार्मिक संस्था,नारी शक्ति सशक्तिकरण कार्य के लिए ब्रह्मसिंह चौहान,मरूधरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष भंवरलाल चौपड़ा,बैतुलमाल कमेटी (संस्थान) के मो हुसेन,तंवर शिक्षण संस्थान के सचिव मोहम्मद साबिर, बाल अभिनेता बॅालीवुडी व बहादुरी एवं पर्यावरण संरक्षण के कार्या में सहभागिता के लिए सिद्धार्थ सिंह सोलंकी,बॅाक्सिग प्रशिक्षण के लिए जगदीश प्रसाद आर्य,पर्यावरण एवं सामाजिक कार्यो में योगदान के लिए जुगल गहलोत,कोविड-19 के दौरान पुलिस मित्र के रूप में सेवाएं एवं गौशालाओं में सेवाएं देने के लिए महबूब खान,कोविड 19 के दौरान निःशुल्क भोजन सेनेटाइजर,मास्क वितरण एवं दिव्यांगों की मदद के लिए श्री विष्णु चंद प्रजापत को सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें- हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग
इसी प्रकार समाज सेवा के कार्य के लिए महेन्द्रसिंह पंवार,मतदाता सूची में जुडवाने में प्रशासन का सहयोग करे पर किन्नर समाज की गादीपति कान्ता बुआ, समाज सेवा के लिए अशोक गहलोत, सामाजिक क्षेत्र के कार्य के लिए कलीम खान, मोहम्मद अय्यूब खान,शबनम बानो,आनंदसिंह सोलंकी,नवीन पुरोहित,दिलीप शर्मा एवं पंडित मुकेश दाधिच,कोरोना काल में मानव सेवा,सामाजिक कार्य के लिए दिनेश सारस्वत,रक्तदान शिविर का आयोजन के लिए जयवीर चौधरी व सुदर्शन,फिजियोथेरेपिस्ट एवं अॅास्टियोपैथ डॉ हेमन्त कुमार पाराशर,सामाजिक व राजकीय कार्यो के लिए अशोक टाक,तहसील घंटियाली के हंसदास कामड,पीपाड़ शहर के मुज्जफर खलीफा तथा नवजीवन संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र परिहार को उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में मरूधरा इन्डस्ट्रीज एसोसिएश के सचिव निलेश संचेती, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सॅाफ्टबाल प्रतियोगिता में भाग लेने पर कीर्ति वैष्णव व प्रगति गोयल,राष्ट्रीय स्तर पर सॉॅफ्टबॅाल प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने पर ज्योति प्रजापत, वरूण प्रजापत, मंयक वैष्णव, तुषार यादव, दिलखुश, मनोज एवं सत्यप्रकाश यादव,अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वुशु चैम्पियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर दीपशिखा पोटलिया व डॉ रामस्वरूप पोटलिया,बेंडमिंटन प्रतियोगिता में सराहनीय कार्य करने पर मोक्षिता,वर्ल्ड टेबल टेनिस टूर्नामेंट मस्कट में कास्य पदक के लिए अरूण सिंह बारहठ तथा अंतर्राष्ट्रीय कब्बडी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल के लिए समायरा पठान को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews