Award of Rs. 5636540 passed in District Consumer Dispute Redressal

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष में 5636540 राशि का अवार्ड पारित

राष्ट्रीय लोक अदालत

जोधपुर,जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष में 5636540 राशि का अवार्ड पारित। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन चतुर्थ शनिवार को हुआ। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष प्रथम के कुल 16 परिवाद एवं द्वितीय आयोग के कुल 03 प्रकरण रखें गये।

यह भी पढ़ें – मारपीट कर जबरन फोन पे से 39 हजार ट्रांसफर

ADR सेंटर में अध्यक्ष पुखराज गहलोत(सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) व सदस्य अशोक कुमार जोशी अधिवक्ता की बैंच संख्या 8 में आयोजित हुई। जिसमें जिला आयोग प्रथम के कुल 7 प्रकरणों का निस्तारण किया कर कुल 33426 93 अवार्ड राशि पारित की गई।

जिला आयोग द्वितीय के प्रकरणों का निस्तारण कर अवार्ड राशि 22 93847 पारित की कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान कराई गई। इस लोक अदालत में बैंकिंग,इंश्योरेंस, बिजली,प्रोपर्टी,ऑन लाइन कंपनी के परिवाद रखे गए। दोनों आयोग द्वारा कुल राशि 5636540 का अवार्ड पारित किया गया।

इस लोक अदालत में कोर्ट रीडर रेशम बाला जिला आयोग प्रथम व अरमान खान जिला आयोग द्वितीय सहायक कर्मचारी भंवरलाल मेघवाल,नरेंद्र कुमार सांमरिया के साथ विधिक सेवा के महेंद्र प्रताप सिंह,भागीरथ चौधरी,अजय प्रजापत,नरेंद्र कुमार का सहयोग रहा।