Doordrishti News Logo

सहायक प्रशिक्षण केन्द्र सीमा सुरक्षा बल ने मनाया 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

जोधपुर,सीमा सुरक्षा बल के सहायक प्रशिक्षण केन्द्र में मंगलवार सुबह 6:30 से 8:00 बजे 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल,जोधपुर के प्रमुख मदन सिंह राठौड़,महानिरीक्षक की अध्यक्षता में 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर योगेंन्द्र सिंह राठौड़ कमांडेंट,(मुख्य अनुदेशक), कुल 525 कार्मिक जिसमें अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी, अन्य कार्मिकों व नव आरक्षकों के साथ-साथ संस्थान की प्रहरी संगनियों तथा बच्चों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

कार्यक्रम में योग अलांयस सोसाइटी के वाॅलन्टियर तथा रोटरी क्लब गरिमा के सदस्यों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर महानिरीक्षक ने कहा कि योग हमारे स्वस्थ जीवन व्यतीत करने की कला तथा विज्ञान है। योग करने का मकसद आत्मज्ञान की प्राप्ति तथा सभी प्रकार की शारीरिक तथा मानसिक विकारों को दूर करना है।

योग मनुष्य के मन और आत्मा की अनंत क्षमता को बढ़ाकर आत्मज्ञान की प्राप्ति करवाता है। योग से हमारा मस्तिष्क एकाग्रचित होकर काम करता है तथा हमारे शरीर को स्वस्थ, लचीला तथा शक्तिशाली भी बनाए रखता है। यह योग दिवस आयुष मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकाॅल के तहत किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: