इरफान तुफैल की मनमोहक कव्वालियों से श्रोता मंत्रमुग्ध

-शहीदाने करबला कार्यक्रम

जोधपुर,इरफान तुफैल की मनमोहक कव्वालियों से श्रोता मंत्रमुग्ध। हिन्दु मुस्लिम एकता का प्रतीक शहीदाने करबला की याद में कव्वाली एवं सम्मान समारोह रविवार को ख्वाजा हब्बीबुल्लाह बुखारी मण्डोर चौक में समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। मीडिया प्रभारी गुलाम मोहम्मद ने बताया कि मीरे मजलिस पीर नजमुद्दीन सुलेमानी चिश्ती अल फारूकी शहजादा हजरत ख्वाजा मख्दूम अब्दुल लतीफ शाह के सान्निध्य में हिन्दु मुस्लिम एकता का प्रतीक शहीदाने करबला की याद में जश्ने कव्वाली प्रोग्राम एवं सम्मान समारोह रविवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक ख्वाजा हब्बीबुल्लाह बुखारी (र.अ.) मण्डोर चौक में बड़ी शौनों शौकत व एहतराम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान कव्वाल इरफान तुफैल व उनकी पार्टी ने इमाम हुसैन की शान में मनमोहक कव्वालिया पेशकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।

इसे भी पढ़िए- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक मनीषा पंवार ने सभी आयोजनकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा की इस तरह के आयोजन हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल पेश करते हैं। इस तरह के आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा व एक दूसरे के प्रति के प्रेम भाव का सन्देश देता है। रामसा भंसाली ने कहा मुझे इस प्रोग्राम आकर बहुत खुशी मिल है। पार्षद शाहिन अंसारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों व मेहमानों का साफा पहनाकर व मेमोन्टों भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान मण्डोर पुलिस प्रशासन का भी सराहनीय सहयोग रहा। इस दौरान अख्तर खान सिन्धी,छोटू उस्ताद मनोनीत पार्षद,पार्षद इरफान बेली, राम भंसाली,पार्षद शाहिन रफीक अंसारी,पार्षद हसन खान,मो.रियाज, अब्दुल मजीद बैलिम,अब्दुल रशीद बैलिम,राजू भाई रंगरेज,राजू,राज मोहम्मद खान,रमेश सैन,मो.रमजान, मोहम्मद सलीम,अब्दुल खान मिस्त्री, मोहम्मद हारून रेडार कमेटी,शाकिर खान,मोहम्मद आशिक खान, शाहाबुद्दीन भाई पेन्टर,मोहम्मद आमीन,जाबिर अली,आरीफ मामा, मोहसीन,आदिल जोधपुरी,मोहम्मद सलाम,साजिद खान आदि समस्त कार्यकर्ता व सदस्य मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews