दर्शक दिवस समारोह सम्पन्न
- बच्चों ने दी आकर्षक प्रस्तुति
- आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाई
जोधपुर,राजस्थान राज्य स्काउट गाइड जोधपुर जिला मुख्यालय के तत्वाधान में चल रहे अभिरुचि कौशल प्रशिक्षण शिविर में राउमावि जालम सिंह हत्था बीजेएस में दर्शक दिवस समारोह आयोजित किया गया।
महापौर कुंती देवड़ा के मुख्य आतिथ्य, संयुक निदेशक प्रेमचन्द सांखला की अध्यक्षता, हनुमान सिंह खांगटा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भल्लू राम खींचड़,जिला शिक्षा अधिकारी विधि ओम सिंह राजपुरोहित एवं पार्षद भंवर कंवर के आथित्य में दर्शक दिवस समारोह आयोजित किया गया। जिसमे प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अनुपयोगी सामग्री से निर्मित वस्तुओं,आर्ट एंड क्राफ्ट की वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई जिसका अवलोकन कराया गया। प्रदर्शनी देख अतिथि अभिभूत हो गए।
उन्होंने शिविर के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। इसके बाद बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, व्यायाम एवं आत्म रक्षा कौशल का प्रदर्शन किया गया। महापौर ने कार्यक्रम को उत्कृष्ट बताते हुए से शिक्षाधिकारियो को स्काउट गाइड के संरक्षण में ऐसे कई शिविर शहर में आयोजित करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में फिर से जागृति लाएंगे शिक्षाधिकारियो ने शिविर आयोजक निशू कंवर और साथियों को सफल आयोजन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मोह लिया।इसमें राजाथानी नृत्य,बॉलीवुड नृत्य, अंग्रेजी में भाषण, आत्म रक्षा प्रदर्शन,योग प्रदर्शन,रिबन जिम्नास्टिक,गायन आदि सराहनीय रहे। कार्यक्रम पश्चात निशू कंवर ने सभी अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews