जेडीए की 180 भूखंडों की नीलामी आज से

आवासीय,व्यावसायिक व मल्टीस्टोरी भूखंडों की होगी नीलामी 

जोधपुर,जेडीए की 180 भूखंडों की नीलामी आज से। जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त उत्साह चौधरी के निर्देशानुसार माह जुलाई-दिसम्बर 2024 की ई-नीलामी की शुरूआत आज सोमवार से होगी। ई-नीलामी के अन्तर्गत जेडीए की विभिन्न योजनाओं के आवासीय, व्यावसायिक एवं मल्टीस्टोरी रहवासीय के कुल 180 भूखखंडों की नीलामी की जाएगी।

यह भी पढ़िए- सरस दूध की गाड़ी लूटी,पांच छात्रों ने दिया वारदात को अंजाम

निदेशक वित्त दशरथ कुमार सोलंकी ने बताया कि आवेदकों द्वारा सोमवार 15, जुलाई से विभिन्न योजना के भूखंडों को क्रय करने के लिए नियमानुसार धरोहर राशि जमा करवाने के साथ ऑनलाईन बिड लगाते हुए ई-नीलामी में भाग लिया जा सकता है। ई-नीलामी से संबंधित विस्तृत जानकारी,नियम एवं शर्तें जेडीए  की वेबसाइट www.joda.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती हैं।

प्रभारी अधिकारी नीलामी शाखा संदीप सान्दू ने बताया कि 15 जुलाई से 6 दिसम्बर 2024 तक जारी इस ई-नीलामी में जेडीए की महत्वकांक्षी मल्टीस्टोरी रहवासीय भूखंड राजीव गांधी नगर चौखा,गंगा विहार योजना, राज्य कर्मचारी आवासीय योजना ग्राम मोगड़ा कलां,राजीव गांधी नगर चौखा आवासीय योजना,आनन्द विहार,अरणा विहार, झरणा विहार, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विहार आवासीय,मण्डोर एफएसएल खसरा नं. 388 ग्राम मण्डोर,मण्डलनाथ आवास योजना के भूखण्ड़ों तथा व्यावसायिक परिवहन नगर आंगणवा/ट्रांसपोर्ट/ऑटोमोबाईल नगर योजना, व्यावसायिक खसरा संख्या 269 कुड़ी भगतासनी मुख्य पाली रोड, व्यावसायिक खसरा नं. 701 ग्राम चौखा के व्यावसायिक भूखंडों को ई-नीलामी के जरिये विक्रय किया जाएगा।

रिश्तों का हो रहा खून,पढ़ें पूरी खबर यहां- प्रोपर्टी विवाद में भाई ने की बहन की चाकू से गोदकर हत्या,खुद पहुंचा थाने