Ashwini Vaishnav

Ashwini Vaishnav : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे घटना स्थल,लिया जायजा

  • रेलवे के उच्च अधिकारी भी पहुंचे
  • बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस तड़के 3:27 बजे पाली जिले के पास पटरी से उतर गई थी
  • 16 यात्रियों को 25-25 हजार रूपये तथा 1 गंभीर रूप से घायल यात्री को 1 लाख रूपये की घोषणा
  • रेलवे प्रशासन ने अस्पताल में ही घायलों को राशि प्रदान की
  • सूर्यनगरी एक्सप्रेस में कुल 1135 यात्री थे
  • 725 यात्रियों को इसी गाड़ी के अगले 9 डिब्बों में गंतव्य पर भेजा गया
  • 185 यात्रियों को सरकारी बसों तथा शेष यात्रियों को निजी साधनों से गतंव्य स्थान तक पहुंचाया
  • 14 रेलों का मार्ग परिवर्तन,1 रेल आंशिक रद्द व 6 रेल रद्द किया

Ashwini Vaishnav : जोधपुर,रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पाली के निकट हुई सूर्यनगरी एक्सप्रेस के दुर्घटना स्थल पहुंच कर जायजा लिया। गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बे राजकियावास- बोमादडा रेलखंड के मध्य पटरी से उतर गए थे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बे आज सोमवार को प्रातः 3.27 बजे जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादडा रेलखंड के मध्य अवपथन (डिरेल) हो गए।(Ashwini Vaishnav)

ये भी पढ़ें- Train accident : सूर्यनगरी एक्सप्रेस पाली के पास दुर्घटनाग्रस्त,कोई जनहानि नही

Ashwini Vaishnav

ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना प्राप्त होते ही रेलवे द्वारा त्वरित कार्यवाही कर रेलकर्मियों के साथ स्थानीय लोगों की सहायता से बचाव कार्य प्रारम्भ किया गया। इस रेल दुर्घटना में किसी भी प्रकार की कैजुअल्टी नहीं हुई। 26 यात्रियों को चोट आने के कारण पाली स्थित बांगड अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिये ले जाया गया।

जोधपुर एवं आबूरोड से दुर्घटना राहत गाड़ी रवाना की गई एवं मण्डल रेल प्रबंधक-जोधपुर सहित अधिकारीगण साइट पर पहुंचे। जयपुर से विजय शर्मा,महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे सहित अन्य उच्च अधिकारी स्थिति की समीक्षा कर दुर्घटनास्थल के लिये निकले तथा रेलमंत्री को लगातार घटनाक्रम की जानकारी दी गई।(Ashwini Vaishnav)

बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस रेलसेवा में कुल 1135 यात्री यात्रा कर रहे थे, इस रेलसेवा के दुर्घटनाग्रस्त होने के पश्चात 725 यात्रियों को इसी गाड़ी के अगले 9 डिब्बों में,185 यात्रियों को सरकारी बसों तथा शेष यात्रियों को निजी साधनों से गतंव्य स्थान तक पहुंचाया गया। यात्रियों के लिये पाली मारवाड़ और जोधपुर स्टेशनों पर जलपान की व्यवस्था की गई तथा जोधपुर व पाली मारवाड़ स्टेशनों पर हेल्पलाइन नम्बर जारी किये गये।

ये भी पढ़ें- दो बुजुर्गों ने फंदा लगाकर दी जान

गाड़ी संख्या 12480,बांद्रा टर्मिनस- जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण पाली मारवाड़- मारवाड जं.रेलमार्ग अवरूद्ध हो जाने से इस मार्ग से गुजरने वाली नियमित रेलसेवाओं का संचालन प्रभावित रहा, जिसमें 14 रेलसेवाओं का मार्ग परिवर्तन,1 रेलसेवा आंशिक रद्द व 6 रेल सेवाओं को रद्द किया गया।(Ashwini Vaishnav)

Ashwini Vaishnav

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने फोन पर घायल यात्रियों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। रेलमंत्री ने घायल यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिये 16 यात्रियों को 25-25 हजार रूपये तथा 1 गंभीर रूप से घायल यात्री को 1 लाख रूपये देने की घोषणा की तथा रेलवे प्रशासन ने अस्पताल में ही घायलों को यह राशि प्रदान की।

रेल,संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ अनिल कुमार लाहौटी,चेयरमैन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी-रेलवे बोर्ड, ब्रज मोहन अग्रवाल,महानिदेशक (संरक्षा)-रेलवे बोर्ड, विजय शर्मा,महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे,गीतिका पाण्डे,मण्डल रेल प्रबंधक-जोधपुर सहित कई अधिकारी साथ थे। अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल का गहनता के साथ निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।(Ashwini Vaishnav)

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि संरक्षा रेलवे की प्राथमिकता है और इसको सुदृढ़ करना प्रथम उद्देश्य है। रेलमंत्री ने दुर्घटना की जांच के लिये रेल संरक्षा आयुक्त को जांच के आदेश दिए और कहा कि उनकी जांच के पश्चात यह ज्ञात हो सकेगा की इस हादसे का कारण और उन कारणों पर उचित कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने ने कहा कि आज सुबह गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की सूचना प्राप्त होते ही रेलकर्मियों ने राहत कार्य पर फोकस किया और यात्रियों को सकुशल निकालने पर प्राथमिकता के साथ जुट गये, जिसमें अधिकतर यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन से निकाला गया।(Ashwini Vaishnav)

उन्होंने कहा कि वे स्वयं इस घटना की मॉनिटरिंग सुबह 4 बजे से कर रहे थे और पूरे घटनाक्रम की समीक्षा भी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 1 यात्री को छोड़कर अन्य यात्री उपचार के पश्चात सकुशल अपने घर को चले गये हैं। रेलवे ने घायल यात्रियों को नियत राशि से अधिक सहायता राशि का भुगतान किया है।

वैष्णव ने रेलवे के राहत कार्य में सहयोग देने के लिये बोमादडा, राजकियावास और आस-पास के निवासियों का आभार जताया। इसके साथ ही पाली जिला प्रशासन, चिकित्सा कर्मियों और पुलिस को भी त्वरित कार्यवाही के लिये धन्यवाद दिया।(Ashwini Vaishnav)

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews