- भीड़ को हटाने में पुलिस को करनी पड़ी मश्क्कत
- सड़क पर डंडे फटकार कर हटाया
- आशाराम को चेकअप के लिए सेंट्रल जेल से एम्स ले जाया गया
- अनुयाई जेल के बाहर रास्ते में और एम्स के बाहर पहुंच गए
- एम्स में आशाराम की एमआरआई व अन्य जांच की जा रही है
जोधपुर, गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु आसाराम के दर्शन के लिए जोधपुर पहुंचे बड़ी संख्या में भक्तों की आशा आज पूरी हुई। आशाराम को चेकअप के लिए जोधपुर सेंट्रल जेल से एम्स ले जाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में अनुयाई जेल के बाहर रास्ते में और एम्स के बाहर पहुंच गए थे। एम्स में उनकी एमआरआई और अन्य जांच की जा रही है।
हर साल की तरह इस बार भी गुरु पूर्णिमा के तीन-चार दिन पहले से अनुयाई जोधपुर पहुंचने लग गए। आसाराम को आज एम्स में जांच के लिए पुलिस के वाहन में ले जाया गया तो जेल के बाहर जमा अनुयायियों में उनके नजदीक पहुंचने की होड़ सी लग गई। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उन पर काबू पाया। इसके लिए पुलिस को थोड़े डंडे भी फटकारने पड़े। इस दौरान कुछ अनुयायी महिलाएं नीचे भी गिर गई। यही हालत एम्स के बाहर भी रही।
गौरतलब है कि अपने गुरुकुल में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के मामले में आसाराम को 2013 में जोधपुर पुलिस इंदौर से गिरफ्तार कर लाई थी। तब से वह जोधपुर जेल में ही बंद है। 2018 में उनको मरते दम तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। 2013 से अब तक आसाराम 15 बार जमानत हासिल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक प्रयास चुका है, लेकिन किसी कोर्ट ने उसे एक बार भी जमानत नहीं दी है।
ये भी पढ़े – स्वर्ण मंदिर का फोटो देखकर खुशी से उछल पड़ा मूकबधिर, अब घर जा सकेगा
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews