जोधपुर, आशा सहयोगिनी संघ जोधपुर द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि बजट में संशोधन में आशा सहयोगिनी का मानदेय की बढ़ोतरी की जाए।
जिलाध्यक्ष पिंटू कवर ने बताया कि राजस्थान की समस्त आशा बहनों ने अपने जिला स्तर पर ज्ञापन देकर अपनी मांग को अवगत कराया मांग माने ना माने जाने पर राज्य स्तर पर सभी जिलों की आशा सहयोगिनी मिलकर अपनी अपनी मांगों को पहुंचाने के लिए रात दिन लगई थी।
4 दिन तक इंतजार करती रही लेकिन उनकी तरफ से कोई आश्वासन नहीं मिला महिला एवं बाल विकास मंत्री ने झूठा आश्वासन देकर 6300 रु मानदेय करने तथा केंद्र सूची में नाम जोड़ने का आशा सहयोगिनी से समझौता किया, लेकिन यह बजट में उनकी उम्मीदों पर पानी फेर रहा था।
उन्होने बताया कि आशा सहयोगिनी बहुत कम मानदेय पर कार्य करती हैं। ये कार्य घर-घर ढाणी ढाणी पहुंचकर करती हैं। उन्होंने मांग की है कि बजट सत्र में बजट संशोधन कर आशा सहयोगिनी का मानदेय बढ़ाया जाए।