आर्य वीर दल का रक्तदान शिविर आज
- आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की 201वीं जयंती पर लगेगा रक्तदान शिविर
- रक्तदान शिविर के पोस्टर का किया विमोचन
- पूर्व विधायक मनीषा पंवार ने की शिविर में भाग लेने की अपील
जोधपुर,(डीडीन्यूज)।आर्य वीर दल का रक्तदान शिविर आज। आर्य वीर दल जोधपुर के बैनरतले वन्दे भारत सेवा संस्थान,चंद्रा ग्रुप्स ऑफ होटल्स,जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज जोधपुर,जियो क्लब इंटरनेशनल,जनमंगल संस्थान, देवड़ा हुंडई,जोधपुर वुशु एसोसिएशन व विभिन्न सामाजिक संस्था के सहयोग रविवार को आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की 201वीं जयंती पर रातानाडा स्थित ग्रांड बसंत गार्डन में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।
इसे भी पढ़ें – सांखला को राष्ट्रीय कलाकार सम्मान
पूर्व शहर विधायक मनीषा पंवार ने रक्तदान से एक दिन पूर्व महर्षि दयानंद की याद में होने वाले इस रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए शहरवासियों से अपील की है। गौरव पथ रोड स्थित हाइफा हीरो स्मारक पर आयाेजित हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व शहर विधायक मनीषा पंवार ने समाज सुधारक महर्षि दयानंद को श्रद्वांजलि देने के लिए युवाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही।
उन्होने रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन करते हुए सभी को आमंत्रित करने का संदेश दिया। कार्यक्रम संयोजक शिव प्रकाश सोनी ने कहा कि रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे वैदिक यज्ञ के साथ शुरू किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक मनीषा पंवार, नगर निगम प्रतिपक्ष नेता गणपत सिंह चौहान,आर्य वीर दल जोधपुर के अध्यक्ष हरी सिंह आर्य,संचालक लक्षमण सिंह आर्य,कोषाध्यक्ष मदन गोपाल आर्य,गजेसिंह भाटी,जितेंद्र सिंह आर्य,भंवरलाल आर्य,चांदमल आर्य,रोशन लाल आर्य,भंवरलाल हटवाल,पार्षद महेंद्र सिंह,समाज सेवी कपिल पटवा,वंदे भारत सेवा संस्थान के संरक्षक विजय अरोड़ा, सचिव नरेंद्र सिंह राठौड़,समाज सेविका रुबीना खान,आशा कंवर, हेमा भाटी,पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट खिलाड़ी मोहम्मद रज्जाक खान,पूर्व राष्ट्रीय मुक्केबाज अखिलेश गज्जा,आर्य वीर जोधपुर के उपसंचालक राजेश देवड़ा,मोहन आर्य,सोहन आर्य, विजय दहिया, प्रकाश आर्य,रोहित तेजी,आर्य समाज मंडोर पुरानी बस्ती के अध्यक्ष विनोद गहलोत,श्रवण आर्य आदि नागरिक उपस्थित थे।