ज्वैलरी कारोबारी का 65 ग्राम सोना लेकर कारीगर चंपत

  • आरोपी जोधपुर का रहने वाला

जोधपुर(डीडीन्यूज),ज्वैलरी कारोबारी का 65 ग्राम सोना लेकर कारीगर चंपत। बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में ज्वैलरी कारोबारी का एक कारीगर 65 ग्राम सोना लेकर चंपत हो गया। उसके यहां काम करने वाला कारीगर जोधपुर के सूरसागर का रहने वाला है। कारीगर के खिलाफ बीकानेर के बज्जू थाने में केस दर्ज करवाया गया है। आरोपी ने अपना फोन भी बंद कर दिया है।

जोधपुर: विभिन्न स्थानों से आधा दर्जन वाहन चोरी

बीकानेर जिले की बज्जू थाना पुलिस ने बताया कि मुरली मनोहर पुत्र भंवरलाल सोनी निवामी बज्जूु खालसा बीकानेर की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके यहां पर जोधपुर के सूरसागर का रहने वाला नरेश पिछले दो साल से बज्जू बाजार में सोने चांदी की घड़ाई का कार्य कर रहा था। अभी पिछले 10 दिन से उसके घर पर स्थित दुकान पर नगीना घड़ाई का कार्य कर रहा था। 9 जून की रात में 9 बजे पर सोने की 2 रखड़ी सेट और एक सोने का पत्ता जिसका कुल बजन 65 ग्राम था। वह लेकर चंपत हो गया। उसका फोन भी अब बंद आ रहा है। उसके पकड़े जाने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल आरोपी का पता नहीं चला है। बीकानेर की बज्जू पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।