जोधपुर, पुलिस ने मादक पदार्थ के एक मामले में दो साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी अपनी होटल पर ट्रक वालों को अवैध अफीम का दूध व अवैध डोडा पोस्त की सप्लाई करता था। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए सभी थानाप्रभारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार शर्मा के सुपरविजन में फलोदी वृताधिकारी पारस सोनी के निर्देशन में फलोदी थानाप्रभारी राकेश ख्यालिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने पिछले दो सालों से मादक पदार्थ के मामले में वांछित चल रहे लोहावट थानान्तर्गत कालू पाबुजी निवासी रावल सिंह पुत्र गजेसिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपी रावल सिंह होटल से अवैध डोडा पोस्त व अवैध अफीम का दूध आबकारी थाना के पीओ लक्ष्मणसिंह तथा कांस्टेबल श्रवण पकड़ कर लाए थे। लेकिन उन्होंने रावल सिंह के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की और उससे 15 हजार रूपए रिश्वत मांगी थी। जिस पर आबकारी थाना के पीओ लक्ष्मण सिंह तथा कांस्टेबल श्रवण को रिश्वत लेने के आरोप में एसीबी ने ट्रेप भी किया था।
ये भी पढ़े :- शहर में अब तक सबसे बड़ा साइबर क्राइम, ड्राइ क्लीनर से 13.65 लाख की ठगी