Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के रातानाडा पुलिस थाना क्षेत्र में लासंर लाइन अजमेर रोड पर बाइक पर जा रहे सेना के एक हवलदार को अज्ञात वाहन चालक ने चपेट में लिया। हादसे में घायल इस हवलदार की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। शव को कार्रवाई के उपरांत परिजन को सौंप दिया गया।
रातानाडा पुलिस ने बताया कि बीएन मैकेनिकल और इंफ्रास्ट्रक्चर रेजिमेंट के मेजर विक्रम आदित्य ने रिपोर्ट दी। इनके अनुसार उनकी यूनिट का हवलदार लाली पीजे सरकारी बाइक पर अजमेर रोड लासंर लाइन से निकल रहा था। तब किसी वाहन चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर उसे सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उपचार के बीच उनकी मौत हो गई। घटना में अब रातानाडा पुलिस अज्ञात वाहन चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़े :- मानसिक परेशानी में युवक ने फंदा लगाकर दी जान