apply-for-job-for-5th-pass-in-rajasthan-police

राजस्थान पुलिस में 5वीं पास के लिए नौकरी के लिए आवेदन मांगे

जोधपुर,प्रदेश में अब 5वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का अवसर आया है। राजस्थान पुलिस विभाग के स्वान दल में (ग्रेड-4) पर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत केनेल बॉय के कुल 8 पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिनमें से 7 पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं। जबिक 1 महिलाओं के लिए आरक्षित है। 8 पदों में से 6 अनारक्षित हैं। जिनके लिए राजस्थान के बाहर के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए उमीदवार राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर जाकर शनिवार की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग

राजस्थान पुलिस के स्वान दल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से न्यूनतम 5वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है। इसके साथ ही,देवनागरी लिपि में हिंदी का व्यावहारिक ज्ञान और केनल की साफ-सफाई और देखभाल का अनुभव होना चाहिए। इसके लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- प्रदेश मेें चल रहा जंगल राज,जनता आक्रोश में-अरूण सिंह

आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। जबकि दूसरे राज्यों के आरक्षित वर्गों को सामान्य वर्ग के अंतर्गत अप्लाई करना होगा। कैनल बॉय पद पर शुरुवाती दिनों में 12 हजार रुपए सैलरी दी जाएगी। दो साल तक प्रोबेशन पर रखा जाएगा। दो साल बाद जब नियमित किया जाएगा। तो वेतनमान 5200-20200 रुपए, ग्रेड पे-1700 रुपए होगा।

यह रहेगी प्रक्रिया,आवेदन वेबसाइट पर करे

राजस्थान पुलिस स्वान दल ग्रेड 4 भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदावर आधिकारिक वेबसाइट,पर उपलब्ध कराए गए लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews