Doordrishti News Logo

राज्य निर्यात पुरस्कार 2024-25 के लिए आवेदन आमंत्रित

उत्कृष्ट निर्यातकों को प्रोत्साहित करने के लिए 5 दिसंबर 2025 तक जमा कराएं आवेदन

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),राज्य निर्यात पुरस्कार 2024-25 के लिए आवेदन आमंत्रित। राजस्थान निर्यात संवर्द्धन नीति-2024 के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के राज्य निर्यात पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस पुरस्कार का उद्देश्य राज्य के उत्कृष्ट एवं सफल निर्यातकों को उनकी निर्यात उपलब्धियों और एक्सपोर्ट परफॉर्मेंस के आधार पर चयनित कर सम्मानित करना है।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, जोधपुर के महाप्रबन्धक एसएल पालीवाल ने बताया कि पुरस्कार से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध हैं। इससे पूर्व भी जोधपुर जिले के कई निर्यातक इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चयनित हो चुके हैं, जिससे जिले की औद्योगिक प्रतिष्ठा में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

मंडल रेल प्रबंधक की पहल पर राजभाषा प्रतियोगिताओं का आयोजन

आवेदन करने की इच्छुक इकाइयाँ अपना आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2025 तक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र,जोधपुर में प्रस्तुत कर सकती हैं। योजना से संबंधित जानकारी एवं आवेदन पत्र भरने में सहायता हेतु विभागीय वेबसाईट या जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

Related posts: