होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन 17 से जोधपुर मेें

जोधपुर, गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र पाली के स्वयंसेवकों का नामांकन 17 से 23 नवम्बर तक जोधपुर के पुलिस परेड ग्राउंड मण्डोर (राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर मण्डोर रोड, जोधपुर) पर किया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया गृह रक्षा मुख्यालय की ओर से नामांकित किए गए बोर्ड के सदस्यों की देख-रेख में सम्पन्न की जाएगी। जिसमें केन्द्र के समादेष्टा गृह रक्षा महानिदेशक के प्रतिनिधि एवं जिला पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। सात दिनों तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया में इस केन्द्र के 70 रिक्त पदों के विरूद्ध 10 हजार 819 अभ्यर्थी भाग लेंगे।

गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के समादेष्टा रवि व्यास ने बताया कि इसके लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को मोबाइल पर एसएमएस एवं ई-मेल द्वारा सूचना प्रेषित की जाएगी। अभ्यर्थी दिए गए लिंक पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों को एसएमएस एवं ई-मेल द्वारा सूचना प्राप्त नहीं हुई है उनका प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को निर्धारित समय, दिनांक एवं स्थान पर आवश्यक मूल दस्तावेजों (जिले का मूल निवास पाली शहर में गत 03 वर्षो से निवास का उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार अथवा राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण-पत्र आयु प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र विशेष योग्यता प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, चिकित्सा प्रमाण-पत्र) सहित उपस्थित होना होगा। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 (कोरोना) प्रोटोकॉल के दिशा-निर्देशों की भी पूर्ण पालना करनी होगी। इससे संबंधित आवश्यक अन्य जानकारी कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02932-294116 पर ली जा सकेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews