Appeal to railway passengers not to spread garbage on tracks

रेल यात्रियों से पटरियों पर गंदगी न फैलाने की अपील

– स्काउट एंड गाइड कैडेट्स ने रेलयात्रियों को किया जागरूक
– पटरियों और उनके आसपास सफाई व्यवस्था और सुदृढ़ होने लगी

जोधपुर(डीडीन्यूज),रेल यात्रियों से पटरियों पर गंदगी न फैलाने की अपील। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत रविवार को विभिन्न स्टेशनों पर रेल पटरियों और उनके आसपास के परिसर को स्वच्छ बनाने के लिए यात्रियों व आम नागरिकों को जागरूक किया गया।

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे ट्रैक और उसके आसपास के क्षेत्रों में भी स्वच्छता उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में क्योंकि पटरियों पर गंदगी अथवा खानपान की वस्तुएं डालने से मवेशियों की आवाजाही तथा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

रेलवे स्काउट्स एंड गाइड्स ने पहलगाम दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

उन्होंने रेलकर्मचारियों,रेलयात्रियों और रेल लाइनों के आसपास रह रहे आमजन से पटरियों अथवा इसके आसपास कचरा अथवा खाद्य वस्तुएं नही फैंकने के प्रति जागरूक रहने की अपील की। डीआरएम ने कहा कि स्वच्छ पटरी अभियान यह सुनिश्चित करता है रेलवे ट्रैक गंदगी, कचरा या किसी भी तरह के अवरोध से मुक्त रहे जिससे ट्रेनों का सुरक्षित व सुचारू संचालन हो सके।

रेलवे स्काउट एंड गाइड कैडेट्स ने यात्रियों को किया जागरूक
स्वच्छता अभियान के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड के पचास से भी अधिक कैडेट्स ने रविवार को रेलवे स्टेशन तथा विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए डिब्बों और रेल लाइनों पर गंदगी नही फैलाने का आग्रह किया।

ऑन बोर्ड निगरानी को और प्रभावी बनाया
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत रेल प्रशासन द्वारा ट्रेनों में यात्रियों द्वारा स्वच्छता को लेकर रेल मदद प्लेटफॉर्म के माध्यम से दर्ज की जाने वाली शिकायतों के प्रभावी समाधान और उसके वास्तविक समय पर ऑनबोर्ड निगरानी पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में रेल मदद प्लेटफॉर्म पर मिलने वाली शिकायत का समाधान 30 मिनट से भी कम समय में किया जा रहा है।

बधाई संदेश या अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देने के लिए मोबाइल नंबर – 9414135588 पर संपर्क कीजिए।