जोधपुर, जिले के फलोदी जेल से गत पांच अप्रैल को फरार हुए 16 बंदियों में से एक और बंदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस तरह अब तक सात बंदियों को फिर से गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष फरार बंदियों की तलाश जारी है।
ग्रामीण एसपी अनिल कुमार ने बताया कि लोहावट थानान्तर्गत रूपाणा जैताणा निवासी अशोक गोदारा वापस पकड़ा गया है। वह हत्या के मुख्य अभियुक्त के रूप में जेल में सजा काट रहा था। वह जेल से फरार होने के बाद नाचना, मोहनगढ़, फलोदी, बाप व बीकानेर क्षेत्र के बज्जु थाना क्षेत्र में लगातार रेतीले टीलों में अपनी लोकेशन बदल-बदल कर रह रहा था। इस सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार उनका पीछा कर पकड़ा। उसे खारा ग्राम के ओरण में पकड़ा। गत पांच अप्रैल को फलोदी जेल के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से 16 बंदी भाग निकले थे। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। बाद में पुलिस ने इनकी तलाशी के लिए सघन जांच अभियान शुरू किया। अब तक इन्हें भगाने वाले मास्टर माइंड सहित सात बंदी पकड़े जा चुके हैं। शेष नौ की तलाश जारी है।