Doordrishti News Logo

सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालने पर एक और केस दर्ज

जोधपुर, शहर में 3 मई की रात को हुए दो गुटों में तनाव के बाद धार्मिक पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया काफी हावी रहा। भ्रामक पोस्ट डालने पर पुलिस ने अब एक और प्रकरण दर्ज किया है। इससे पहले तीन प्रकरण उदयमंदिर थाने में दर्ज हो रखे हैं। आज चौथा प्रकरण दर्ज किया गया।

उदयमंदिर थानाधिकारी अमित सिहाग ने बताया कि तनाव के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर पूरी तरह नजर रखे हुए है। सोशल मीडिया सैल यूनिट के प्रभारी एसआई संजय की तरफ से एक और प्रकरण आज मंजू शर्मा और माधुराम नाम के शख्स के खिलाफ दर्ज किया गया। इन लोगों ने अपने ट्वीटर हैंडल पर धार्मिक और भ्रामक पोस्ट डाली थी। इनके खिलाफ अब अनुसंधान आरंभ किया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

You missed