Doordrishti News Logo

इंटरनेट पर बच्चों की पोर्न डालने एक और मामला आया सामने

जोधपुर, इंटरनेट के जरिए बच्चों की पोर्न साइट बनाकर फिल्में अपलोड करने वाले प्रकरण पर अब एक और केस सामने आया है। पहले चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने मेें ऐसा मामला सामने आने पर केस दर्ज करते हुए पोर्न साइट डालने वाले को गिरफ्तार किया गया था। अब सूरसागर थाने में भी ऐसा केस सामने आया है। आईपी एड्रेस से अब उस शख्स की तलाश में पुलिस जुटी है। सूरसागर थानाधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया कि पूर्व में ऐसा मामला सामने आया था। अब आईपी एड्रेस से एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

फिलहाल वह शख्स नामजद नहीं हुआ है। गौरतलब है कि बच्चों की पोर्न फिल्में इंटरनेट के जरिए डाउनलोड करने वालों के खिलाफ दिल्ली की साइबर सैल की तरफ से राजस्थान एसओजी, एटीएस को जानकारी उपलब्ध करवाई गई थी। बाद में एसओजी एटीएस राजस्थान ने पुलिस आयुक्तालय पश्चिम को परिवाद भेज कर केस दर्ज करने के साथ कार्रवाई को कहा था। सूरसागर थाना क्षेत्र में एक शख्स का आईपी एड्रेस से अब तलाश की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: