anoop-jalota-reached-the-station-to-catch-the-train-after-shedding-hymns-ate-food-on-the-platform

भजनों की सरिता बहाकर ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंचे अनूप जलोटा,प्लेटफॉर्म पर खाया खाना

भजन सम्राट की सादगी का हर कोई हुआ कायल

जोधपुर,शहर में कृष्ण जन्माष्ठी पर भजनों की सरिता बहा कर वापस लौटते भजन सम्राट अनूप जलोटा रेलवे स्टेशन पहुंचे तो उनकी गाड़ी लेट थी। वे जोधपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर आम मुसाफिर की तरह एक बैंच पर बैठ कर अपने साथ लाए भोजन का पैकेट खोल कर वहीं भोजन करने लगे। उनकी इस सादगी को देखकर लोग बतियाने लगे,हरकोई उनकी सादगी का कायल हो गया।

भजन सम्राट अनूप जलोटा कृष्ण जन्माष्ठमी के मौके पर चिन्मय मिशन के एक कार्यक्रम में शिरकत करने जोधपुर आए थे। वे देर रात जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर आम मुसाफिर के अंदाज में नजर आए। दरअसल कार्यक्रम में रात 12 बजे कृष्ण के जन्म लेने के तुरंत बाद वे अपने चार सहकलाकारों के साथ रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गए। उनकी रात 1.15 बजे दिल्ली के लिए मालानी एक्सप्रेस में टिकट बुक थी। चूंकि कार्यक्रम पूरा होने और ट्रेन रवानगी के समय में अंतराल कम था तो आयोजकों ने उन्हें खाने के छह पैकेट उपलब्ध करवा दिए ताकि वे ट्रेन में खाना खा सकें। अनूप जलोटा स्टेशन पहुंचे तो ट्रेन अभी बाड़मेर से आई ही नहीं थी। ऐसे में उन्होंने प्लेटफार्म की बैंच पर ही अपने भोजन की थाली को खोला और एक आम मुसाफिर की तरह वहीं भोजन शुरू कर दिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews