annual-sports-competition-concluded

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

जोधपुर,शहर के ऐस इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को वार्षिक खेल महोत्सव का समापन समारोह आयोजित किया गया। नर्सरी से बारहवीं तक के सभी प्रतिभागियों ने खेलों में अपना दम-खम दिखाया।

खेल प्रतियोगिता में 100,200,400 मीटर दौड़,लॉन्ग जंप,रिले रेस,शॉट पुट,डिस्क थ्रो,कब्बडी,खो-खो, वोलीबाल,केरम,टग ऑफ़ वॉर, बेडमिन्टन,चेस और फनी खेल प्रतियोगिताएं हुई।

ये भी पढ़ें-गुरुवार से बदल जाएगा रेलवे अस्पताल का ओपीडी टाइम

annual-sports-competition-concluded

पीटीआई चंद्रपाल सिंह की सहभागिता से वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। कॉर्डिनेटर नेहा जोहरी,ऋचा सिसोदिया,पीटीआई डॉ महेश परिहार, पीटीआई प्रियंका सेनल,प्रियंका सिंह नरुका,ओम प्रकाश यादव सहित समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

इस अवसर पर निर्देशिका डॉ ज्योत्सना सिंह शेखावत ने कहा कि खेल हम सभी के जीवन में शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अति आवश्यक है। उन्होंने वार्षिक खेल महोत्सव 2022-23 के समापन की घोषणा करते हुए सभी स्टाफ व प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। डॉ अभिमन्यु सिंह शेखावत तथा प्रधानाचार्य मंजू भाटी ने विजेताओं को बधाई दी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews