अन्नाराम महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा रविवार को

जोधपुर,अन्नाराम महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा रविवार को। श्रीश्री1008 अन्नाराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह रविवार को सरगरा समाज अन्नाराम की बगीची तीसरी चोपासनी रोड किया जायेगा। समस्त सरगरा नव युवक न्याती सभा के अध्यक्ष छगन लाल सरगरा ने बताया की रविवार सुबह 9 बजे कलश यात्रा होगी। इसके बाद सुबह 10 बजे हवन पूजन किया जायेगा। 11.15 बजे पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ अन्नाराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित किया जाएगा। प्रसादी का भोग लगा कर समाज बंधुओ को वितरित की जायेगी।

यह भी पढ़ें – पुलिस ने टायर ब्रस्ट कर किया से अवैध डोडा पोस्त व हथियार बरामद,एक तस्कर गिरफ्तार

सरगरा समाज नव निर्माण कमेटी के पारसभूरा ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा की संपूर्ण तैयारी कर ली गई है। भूरा ने बताया की महाराज को समाधि लिए 105 वर्ष से अधिक समय हो चुका जिसका शिलालेख भी बगीची में मौजूद है। आयोजन में सरगरा समाज के अखिल भारतीय सरगरा समाज महंत अर्जुनदास, गादीपति पिचियाक अथिति के रूप में,जोधपुर सहित अनेक जिले से सरगरा समाज बंधु इस धार्मिक आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।