सिध्देश्वर महादेव मंदिर में लगाया अन्नकूट का भोग

  • क्षेत्रीय निवासियों के सहयोग से हुआ आयोजन
  • प्रत्येक घर से बनकर आए अलग-अलग तरह के व्यंजन
  • मंदिर और पार्क में सजाई दीपमालिका
  • फूलों से सजाया सिद्धेश्वर मंदिर
  • क्षेत्रवासियों अपने घरों में की रोशनी

 

जोधपुर,चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 20-ई के आदर्श नगर विकास समिति द्वारा क्षेत्र के निवासियों के सहयोग से सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में प्रति वर्ष की भाँति इस बार भी अन्नकूट का आयोजन किया गया। जिसमें भगवान को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया।

annakoot-offered-in-siddheshwar-mahadev-temple

 

अन्नकूट कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सुरेश पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर स्थित देव प्रतिमाओं का अभिषेक कर उन्हें नई पोशाकों से श्रृंगारित किया गया,मंदिर को फूलों से सजाया गया। क्षेत्रीय लोगों ने अपने घरों से तैयार कर लायी गयी विभिन्न प्रकार की मिठाइयों,नमकीन,फल आदि से 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया।

annakoot-offered-in-siddheshwar-mahadev-temple

इसके अतिरिक्त प्रत्येक घर से 5 दीपक मंदिर में जला कर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में दीपमालिका सजाई गई। सभी के सहयोग से मंदिर की चारदीवारी पर भी 251 दीये जलाकर मंदिर के चारों ओर दीप मालिका सजा कर रोशनी की गई। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने अपने घरों पर भी विद्दुत रोशनी से सजावट की गई। सांय 7.30 बजे मंदिर में आरती में क्षेत्रीय निवासी उपस्थि होकर सामूहिक आरती की गई। आरती उपरांत श्रृद्धऻलुओ में अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया गया। इस आयोजन में सभी सेक्टरवासियों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- चान्दरतन डागा को राष्ट्रीय विकास पर्यावरण पुरस्कार