अज्ञात वाहन ने ली युवक की जान

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। शहर के एयरपोर्ट पुलिस थाना क्षेत्र के विद्याश्रम स्कूल रोड पर अज्ञात वाहन चालक की टक्कर से युवक घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। उसके रिश्तेदार की तरफ से एयरपोर्ट थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है।

इसे भी पढ़ें – फ्लैट में युवक ने फंदा लगाकर दी जान

एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बताया कि डांगियावास स्थित खातियासनी निवासी लाखाराम पुत्र भारतराम जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका चचेरा भाई कानाराम पुत्र धर्माराम विद्याश्रम स्कूल रोड से निकल रहा था। तब किसी वाहन चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, मगर बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया।