पैर फिसलने से वृद्ध कायलाना झील में गिरा, मौत
जोधपुर,पैर फिसलने से वृद्ध कायलाना झील में गिरा,मौत। शहर के संजय गांधी कॉलोनी ए में रहने वाला एक वृद्ध कायलाना झील में पैर फिसलने से गिर गया। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। इस बारे परिजन की तरफ से प्रतापनगर सदर थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।
यह भी पढ़ें – विभिन्न स्थानों पर हुई बाइक चोरी, केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि संजय गांधी कॉलोनी ए गली नंबर 1 निवासी 65 साल का भंवराराम पुत्र रहीगाराम मेघवाल 3 मई को कायलाना झील पर गया था। मगर वहां पर पैर फिसलने से पानी में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस बारे में उसके पुत्र प्रकाश मेघवाल की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews