Doordrishti News Logo

घर से घूमने निकले वृद्ध की रेल की चपेट में आने से मौत

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),घर से घूमने निकले वृद्ध की रेल की चपेट में आने से मौत। निकटवर्ती बनाड़ स्थित प्रभात नगर से अपने घर से घूमने निकले एक वृद्ध की रेल की चपेट में आने से मौत हो गई। वह 13 नवंबर को घर से निकला था।

14 नवंबर को उसका शव खोखरिया फाटक रेल पटरियों के पास बनाड़ में मिला। पहचान के बाद शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया गया।बनाड़ पुलिस ने बताया कि मामले में मूलत: पीपाड़ शहर के खांगटा हाल प्रभात नगर नांदड़ी निवासी कमलेश जोशी की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।

बाइक से बाइक टकराई एक की मौत

रिपोर्ट में बताया कि उसके 60 वर्षीय पिता सत्यनारायण पुत्र मांगीलाल 13 नवंबर को घर से घूमने के लिए निकले थे। मगर वे घर नहीं पहुंचे। 14 नवंबर को खोखरिया रेलवे फाटक के पास पटरियों पर शव पड़ा होने की जानकारी मिली। इस पर उसकी पहचान पिता के रूप में की। बनाड़ पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया।

Related posts: