जोधपुर, शहर के एक कार शोरूम के नाम से फर्जी ई-मेल व लेटर हेड बना निजी बैंक में खाते से 5.20 लाख रुपए निकालने की कोशिश की गई।
बैंक प्रबंधक की सजगता के चलते धोखाधड़ी होने से बच गई। शोरूम के महाप्रबंधक ने बुधवार को शास्त्रीनगर थाने में एफआइआर दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि कार शोरूम देवड़ा हुण्डई के नाम से फर्जी ई-मेल व फर्जी लेटर हेड के माध्यम से एक्सिस बैंक को गत सोमवार को ई-मेल किया गया।
इसमें बैंक प्रबंधन से आग्रह किया गया कि फर्म के खाते की चेक बुक खत्म हो गई है। ऐसे में 5.20 लाख रुपए एक अन्य खाते में आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर किए जाएं।
बैंक कर्मचारियों को संदेह हुआ तो प्रबंधक को सूचना दी गई। बैंक प्रबंधक ने शोरूम के एमडी से मोबाइल पर बात की और ई-मेल के बारे में अवगत कराया।
एमडी ने आरटीजीएस कराने से इनकार कर दिया। ई-मेल व लेटर हेड फर्जी होने का पता लगा। शोरूम के महाप्रबंधक अजीतसिंह टाक ने बुधवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। शास्त्रीनगर पुलिस अब घटना को लेकर पड़ताल कर रही है।