एक आरोपी ने पाली में भी कारोबारी से उधारी के 28 लाख वसूलने के लिए की थी मारपीट
- पुलिस हिरासत में बंदी की हत्या का मामला
- 50 हजार का इनामी अजयपाल को शरण देने वाला भी पकड़ा गया
जोधपुर,शहर के रातानाडा स्थित भाटी चौराहा के पास पुलिस हिरासत में बंदी सुरेशसिंह की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी प्रवीणसिंह मणिहारी पुत्र जब्बर सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर रातानाड़ा थाना पुलिस पाली से जोधपुर लेकर आई है। पैरोल से फरार 50 हजार रुपये का इनामी आरोपी अजयपाल सिंह को भगाने में सहयोग करने वाले आरोपी इमरान मंसूरी को अहमदाबाद में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी प्रवीणसिंह ने 15 दिन पहले पाली न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। वह पाली कोतवाली थाना क्षेत्र में गत वर्ष एक कारोबारी से उधारी के 28 लाख रुपए वसूलने के लिए अपहरण कर मापीट की थी। इस मामले में प्रवीण सिंह फरार चल रहा था। उसे पाली की कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अब जोधपुर पुलिस भी बंदी की हत्या के मामले में उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लेकर आई।
ये भी पढ़ें- अश्लील वीडियो अपलोड करने के नाम पर धमकाया,तीन लाख मांगे
कुछ और आरोपियों की अब भी तलाश जारी
रातानाडा थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि पुलिस हत्या के आरोपी प्रवीण सिंह का लगातार पीछा कर रही थी। प्रवीणसिंह के साथियों जम्बरसिंह पुत्र जयसिंह राजपूत निवासी मणीहारी पुलिस थाना गुडा एन्दला पाली व विक्रमसिंह पुत्र सोदान सिंह निवासी खुनखुना जिला नागौर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया एवं अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही थी। गिरफ्तारी के बाद बने दबाव में प्रवीणसिंह ने पाली न्यायालय में आत्मसमर्पण किया जिसे प्रोडक्शन वारन्ट पर प्राप्त कर न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड पर लिया है। मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पिता का बदला लेने के लिए गोलीकांड
पिता जब्बर सिंह पर जानलेवा हमले का बदला लेने के लिए 18 दिसम्बर 2021 को रातानाडा के भाटी चौराहे पर पुलिस हिरासत में पाली जिले के गुड़ा एंदला थानान्तर्गत डरी गांव निवासी बंदी सुरेशसिंह की गोलियां मारकर हत्या की गई थी। मणिहारी निवासी हिस्ट्रीशीटर जब्बरसिंह और सहयोगी विक्रमसिंह को गिरफ्तार किया था। हत्या की साजिश में जब्बरसिंह के पुत्र प्रवीण सिंह व भरत सिंह भी शामिल थे। गोली मारने वाले शूटरों की पहचान करवड़ के केलावा कलां गांव निवासी अजयपाल सिंह उर्फ एपी और चित्तौडगढ़़ में गांधीनगर निवासी हिमांशु मीणा के रूप में हुई थी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews