young-man-and-old-man-hanged-in-mental-trouble

मानसिक परेशानी में युवक और अधेड़ ने लगाया फंदा

जोधपुर,शहर के कुड़ी भगतासनी सेक्टर 1 में रहने वाले युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। ग्रामीण क्षेत्र में भी एक अधेड़ ने फंदा लगाकर अपनी जान दी। कुड़ी भगतासनी थाने में दी रिपोर्ट में नागौर के मूंडवा हाल जय भवानी नगर विवेक विहार निवासी प्रीतम सिंह पुत्र मोहन सिंह ने रिपोर्ट दी।

ये भी पढ़ें- निजी मोबाइल कंपनी टावर से बैटरियां चोरी

रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई हनुमानसिंह यहां कुड़ी सेक्टर 1 में रहता था। मानसिक परेशानी के चलते उसने अपने घर के कमरे फंदा लगाकर जान दे दी। जबकि बेदों का बास नौसर निवासी उम्मेद सिंह ने मतोड़ा पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता गुमानसिंह मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे। उन्होंने पेड़ पर फंदा डालकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शवों को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews